Latest Article

banner image
banner image

Kisan Samman Yojana Change Aadhar Card Number

Kisan Samman Yojana के आधार नंबर बदले इस पेज पे जाने के लिए नीचे दिये हुए लिंक(Link) पर क्लिक करे

https://www.pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx

इस लिंक को करते ही आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आधार नंबर बदले (Change Adhar Card Number) पे जायेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सारी जानकारी पता कर सकते हो.

PM Kisan Pehchan Patra

 केंद्र सरकार  देश के किसानों के लिए यूनिक फार्मर आईडी (Unique farmer ID) यानी पहचान पत्र बनाने की तैयारी कर रही है ।केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है ।इस डेटाबेस के आधार पर किसानों का विशिष्‍ट किसान पहचान पत्र बनाया जायेगा । इस किसान पहचान पत्र की सहायता से किसानो के चलायी जाने वाली योजना का लाभ देश के किसान आसानी से उठा सकेंगे । भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस का कंप्यूटरीकरण (Digitization of Land Records) होने के बाद किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा।

पीएम-किसान योजना के लिए आधार कार्ड को लिंक कैसे करवाए

PM Kisan Yojana के अंतर्गत प्रतिवर्ष मिलने वाले 6 हजार रूपये का लाभ लेते रहने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से 31 मार्च 2020 तक लिंक करवाना अनिवार्य है , अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी है और आपने अभी तक अपने आधार कार्ड लिंक नही करवाया है तो इसे तुरन्त करवा ले

How to link Aadhaar Card With PM Kisan Yojana in Hindi
  1. Step-1 PM Kisan Aadhaar Seeding Offline Process
    इसके लिये आपको सबसे पहले उस बैंक में जाना होगा जहां पर आपने अपना बैंक खाता खुलवा रखा है . (ध्यान दे : जो खाता आपने PM Kisan योजना में दे रखा है उसी को लिंक करवाना है ).बैंक जाते समय अपने खाते की पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ ले जानी होगी .उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और Bank Passbook बैंक कर्मचारी को देनी है और उन्हें कहे की वो उनका खाता बैंक खाते से लिंक कर दे .आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर अपने हस्ताक्षर अवश्य कर दे .
  2. Step-2 PM Kisan Aadhaar Link Online Process
    देश के लगभग सभी बैंकों में ऑनलाइन आधार लिंक की सुविधा उपलब्ध है . लेकिन इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होना जरुरी है .आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन बैंक खाते से लिंक करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करे उसके बाद आपको आधार लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे अपने आधार कार्ड के 12 अंकों को टाइप कर उसे सबमिट कर दे . जब आपका कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर successful का मैसेज आ जाएगा.
Kisan Samman Yojana Change Aadhar Card Number Kisan Samman Yojana Change Aadhar Card Number Reviewed by Technical developer app on April 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.